कांग्रेस मुक्त नारा दिवास्वप्न साबित हुआ
जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे बीजेपी के कांग्रेस मुक्त का नारा खोखला साबित होता जा रहा है. पांच में से तीन राज्यों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर कांग्रेस उभर रही है और दो राज्यों में दूसरे स्थान पर आती दिख रही है. बीजेपी के लिए यह असहज स्थिति है और कांग्रेस के लिए किसी प्राणवायु की तरह. एक बात और साफ है इससे कि बीजेपी को अब 2019 के आम चुनावों के लिए निश्चित तौर पर नारों का आकाल पड़ने वाला है. पुराने नारों को अब जनता नकार रही है.