अगर कांग्रेस और बीएसपी मिलकर लड़तीं!


 

क्या कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में बीएसपी से गठजोड़ ना करके गलती की?

या बीएसपी ने गठबंधन के लिए 30 सीटों की मांग पर अड़कर भूल की?

ये विश्लेषण लिखे जाने के समय बीएसपी मध्य प्रदेश की तीन सीटों पर लीड कर रही थी। लेकिन ये आंकड़े अहम हैं-

ऐसी 18 सीटें हैं जहां बीएसपी को उससे अधिक वोट मिले हैं, जितने से कांग्रेस वहां पिछड़ी हुई है।

13 सीटों पर बीएसपी को पांच हजार से 17 हजार तक वोट मिले हैं और इन वोटों की कांग्रेस को हराने में निर्णायक भूमिका रही।

38 ऐसी सीटें हैं, जहां बीएसपी ने पांच हजार से ज्यादा वोट पाए हैं

13 सीटों पर बीएसपी को दस से 20 हजार तक वोट मिले हैं

11 सीटों पर उसे 20 से 33 हजार तक वोट मिले हैं।

इन आंकड़ों का निष्कर्ष साफ है। अगर कांग्रेस और बीएसपी मिलकर लड़ी होतीं तो मध्य प्रदेश में बीजेपी का वही हाल होता, जो छत्तीसगढ़ में हुआ है।