राजस्थान: सीपीआई (एम) ने भी दर्ज कराई मौजूदगी


 

राजस्थान विधान सभा चुनाव कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) यानि सीपीआई (एम) के लिए भी अच्छी खबर लेकर आया है. अब तक आए चुनाव नतीजों के अनुसार, श्रीडूंगरगढ़ विधान सभा क्षेत्र सीट पर सीपीआई (एम) के गिरधारीलाल ने जीत हासिल की है. उन्होंने इस सीट पर कांग्रेस के मंगलाराम को 20,000 से अधिक वोटों से हराया है. वहीं, हनुमानगढ़ जिले की भद्रा विधानसभा सीट पर सीपीआई (एम) के बलवान पूनिया बीजेपी के संजीव कुमार से 20,000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.

इसके अलावा, दांतारामगढ़ सीट से भी सीपीआई (एम) के अमराराम तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. साथ-साथ, धोड़ सीट से पार्टी के पेमाराम भी दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. वोट प्रतिशत के लिहाज से भी पार्टी का प्रदर्शन पिछले चुनाव की तुलना में बेहतर हुआ है. जानकार मान रहे हैं कि पार्टी को ग्रामीण इलाकों में फैले असंतोष का लाभ मिला है. दांतारामगढ़ सीट से आगे चल रहे अमराराम किसान आंदोलन का प्रमुख चेहरा भी रहे हैं.