सेरेना को हरा पहली बार यूएस ओपन चैंपियन बनीं बियांका एंड्रीस्कू


Bianca Andreescu upsets Serena Williams to win the 2019 USOpen women singles title

 

यूएस ओपन के महिला सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में बियांका एंड्रीस्कू ने सेरेना विलियम्स को हरा खिताब अपने नाम कर लिया है. 19 वर्षीय कनाडाई टेनिस खिलाड़ी बियांका एंड्रीस्कू का यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है.

फाइनल मुकाबले में एंड्रीस्कू ने शुरू से ही सेरेना पर दबाव बना कर रखा और 6-3, 7-5 से सेरेना को मात दी.

यूएस ओपन फाइनल में सेरेना की ये लगातार दूसरी हार है और इसी के साथ वो 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम करने से चूक गई हैं.

इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में एंड्रीस्कू ने स्विट्जरलैंड की बेनसिच को 7-6 (7-3), 7-5 से मात देकर फाइनल्स में अपनी जगह बनाई थी. एंड्रीस्कू 2004 के बाद यूएस ओपन खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गई हैं. इससे पहले अमेरिकी ओपन 2004 में स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने खिताब जीता था.

एंड्रीस्कू ने कहा, “इस खेल की महान खिलाड़ी सेरेना के साथ इस मंच पर खेलना एक शानदार अनुभव है. यकीन मानिए ये बिल्कुल भी आसान नहीं था. मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि कैसा महसूस कर रही हूं. मैंने इस पल के लिए बहुत मेहनत की है.”

वहीं छह बार यूएस ओपन चैंपियन रहीं सेरेना ने कहा, “उस वक्त में मैं बस लड़ रही थी. मैं बस वहां कुछ और समय बने रहने की कोशिश में लगी थी.” उन्होंने कहा, “बियांका ने अद्भुत खेल दिखाया. मुझे उस पर गर्व है. यदि वीनस के अलावा किसी और के जीतने पर मुझे खुशी होती तो वह बियांका है.”

महिला सिंगल्स में कनाडा का यह पहला ग्रैंड स्लैम है.

इस सत्र में एंड्रीस्कू का शीर्ष 10 रैंकिंग वाले खिलाड़ियों के खिलाफ रिकार्ड 8.0 का था. इस जीत के बाद वह रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच जाएंगी.

सेरेना ने 1999 में पहला ग्रैंडस्लैम जीता था तब एंड्रीस्कू पैदा भी नहीं हुई थी. वह पिछले दो साल में फ्लशिंग मीडोस पर मुख्य ड्रा में भी जगह नहीं बना सकी थी.


खेल-कूद