मिताली राज ने किया टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला


mithali raj announces retirement from t20 international

 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. टी-20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में मिताली राज 32 मैच खेल चुकी हैं जिनमें 2012, 2014 और 2016 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप भी शामिल हैं.

टी-20 अंतराष्ट्रीय मैच से संन्यास लेने के फैसले को लेकर मिताली राज ने कहा है कि वह अब 2021 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर ध्यान देंगी.

साल 2006 में मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच डर्बी में खेला था जिसमें उन्होंने 2,000 रन बनाए.

मिताली ने कहा कि एकदिवसीय वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को जीत दिलाना ही मेरा सपना है, जहां मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहती हूं. उन्होंने आगे कहा कि मैं बीसीसीआई का शुक्रिया करती हूं जिन्होंने हमेशा मेरी मदद की.

साल 2018 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में मिताली राज को बाहर किए जाने के फैसले को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ था.

भारतीय महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर और कोच रमेश पवार के बीच दरार बढ़ने की खबर भी सामने आई थी. दरअसल रमेश पवार ने मिताली राज पर आरोप लगाया था कि मिताली राज उन्हें ब्लैकमेल और दबाव बनाने की कोशिश कर रही है.

मिताली राज ने भारत के लिए 88 टी-20 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है. इन मैचों में उन्होंने 2364 रन बनाए. मिताली राज ने आखिरी टी 20 मैच 9 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.


खेल-कूद