एसबीआई ने जेट एयरवेज में हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली आमंत्रित की


FIR lodged in withdrawal of the customer account in sbi account

 

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज में हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली आमंत्रित की है.

सार्वजनिक सूचना के अनुसार, एसबीआई जेट एयरवेज के “प्रबंधन और नियंत्रण में बदलाव” पर विचार कर रहा है. स्टेट बैंक, एयरलाइन को कर्ज देने वाले ऋणदाताओं के समूह की अगुवाई कर रहा है.

एसबीआई कैपिटल मार्केट्स बोली प्रक्रिया में कर्जदाताओं की सहायता करेगी और परामर्श देगी. बोलियां 10 अप्रैल तक जमा की जा सकती हैं.

कर्ज समाधान योजना के तहत बैंकों ने एयरलाइन को अपने नियंत्रण में ले लिया है. भारतीय स्टेट बैंक जेट एयरवेज की एयरवेज की सबसे बड़ी देनदार है.

इससे पहले एयरलाइन के संस्थापक और प्रवर्तक नरेश गोयल के साथ उनकी पत्नी अनीता गोयल ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था.

वित्तीय संकट में फंसी जेट एयरवेज अपने 16 हजार कर्मचारियों को मार्च महीने का वेतन नहीं दे पाई है.

जेट एयरवेज पिछले साल अगस्त महीने से अपने पायलटों, इंजीनियरों और वरिष्ठ अधिकारियों की सैलरी में देरी करती रही है.

इस एयरलाइंस को संकट से उबारने के लिए एसबीआई नई योजना लेकर आई है. इस योजना में दो अज्ञात निवेशकों का 3,850 करोड़, राज्य संचालित उधारदाताओं के 850 करोड़ और 485 करोड़ पब्लिक शेयर होल्डर से जुटाए जाएंगे.

इसके अलावा 2,400 करोड़ का अतिरिक्त कर्ज और 2,000 करोड़ रुपये नॉन-फंड आधारित सेवाओं से जुटाए जाएंगे.


उद्योग/व्यापार