सेरेना विलियम्स पर लगा सात लाख का जुर्माना


serena williams reveals key to longevity

 

अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स पर ऑल इंग्लैंड क्लब ने लगभग सात लाख का जुर्माना लगाया है. सेरेना ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले विम्बलडन कोर्ट को कुछ नुकसान पहुंचाया था.

मंगलवार 9 जुलाई को सेरेना का मुकाबला अमेरिकी एलिसन रिस्क के साथ क्वाटर फाइनल में होगा. सेरेना अपने करियर का 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के लिए खेलेंगी.

सेरेना ने फिलहाल इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं की है. इटली के खिलाड़ी फेबियो फोगनिनि पर भी दो लाख का जुर्माना लगाया गया था. उन्होंने तीसरे राउंड में टेनिस सैंडग्रेन से हारने के बाद खराब व्यवहार किया था. उन्होंने ऑल इंगलैंड क्लब में बॉम्ब फटने की बात कही थी.

इससे पहले निक किर्गियोस पर भी साढ़े पांच लाख का जुर्माना लग चुका है. उन्होंने पहले और दूसरे राउंड में खराब व्यवहार किया था. किर्गियोस को दूसरे राउंड में राफेल नडाल ने हराया था.


खेल-कूद