अमेरिकी हित में संभव है चीन के साथ व्यापार: ट्रम्प


afghanistan peace talks ends with taliban says trump

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि चीन के साथ व्यापार समझौता तभी संभव है जब उन्हें यह विश्वास होगा कि ऐसा करना अमेरिका के हित में है. उन्होंने यह बात चीन के साथ समझौते को लेकर चल रही रुकावट की खबरों के बीच कही है.

हालांकि ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि उन्हें भरोसा है कि चीन के साथ व्यापार समझौता हो जाएगा.

ट्रम्प ने पिछले साल मार्च में चीन से आयात होने वाले इस्पात और एल्युमिनियम पर भारी शुल्क लगा दिया था. इसकी वजह से विश्व की ये दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं आपस में व्यापार युद्द में उलझ गईं थीं. इससे यह भय भी सामने आया कि वैश्विक व्यापार युद्ध में यह कदम चिंगारी की तरह काम कर सकता है.

ट्रम्प ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे भरोसा है. लेकिन हम अगर अपने देश के लिए बेहतर सौदेबाजी नहीं कर पाते तो मैं इसे नहीं करूंगा. अगर यह अच्छा सौदा नहीं हुआ तो तो मैं यह सौदा हरगिज नहीं करूंगा.”

पिछले महीने ट्रम्प ने कहा था कि उनकी मुलाकात चीनी समकक्ष शी चिनपिंग से फ्लोरिडा में तय है. वहां वह चीन के साथ व्यापार समझौते को अंतिम रूप दे सकते हैं.

वहीं चीन की अर्थव्यवस्था भी सुस्ती की ओर है. आर्थिक वृद्धि दर पिछले साल 6.6 फीसदी पर आ गई है जो पिछले 28 साल का सबसे निचला स्तर है. सरकार ने इस साल के लिए वृद्धि दर छह से 6.50 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है.

चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के आंकड़ों से मिली जानकारी के मुताबिक यहां उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पिछले महीने एक साल के निचले स्तर पर आ गया.


उद्योग/व्यापार