ITS NOT FAKE : हार गए ट्रम्प !!
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेल फ्रॉड को कारण बताते हुए चुनाव में विलंब का दिया प्रस्ताव. ट्रंप ने ट्वीट किया, “यूनिवर्सल मेल-इन वोटिंग के साथ इस साल चुनाव करना इतिहास का सबसे गलत और फर्जी चुनाव होगा. यह यूएसए के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी साबित होगा.” ध्यान देने वाली बात ये है कि आने वाले चुनावों में ट्रम्प बुरी तरह से पिछड़ रहे हैं लेकिन उन्हीं की रिपब्लिकन पार्टी के ही बड़े नेताओं ने किया इसका विरोध.