विवादित बयान मामले में चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को दी जवाब देने की मोहलत
चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हाल ही में एक जनसभा के दौरान आदिवासियों के बारे में दिए गए विवादित बयान के मामले में जवाब देने के लिए दस मई तक की मोहलत दे दी है.
राहुल गांधी ने आयोग से इस मामले में मिले कारण बताओ नोटिस पर जवाब देने के लिये इस सप्ताह के अंत तक का समय मांगा था. आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गांधी के अनुरोध को स्वीकार करते हुए उन्हें दस मई की शाम तक अपना पक्ष प्रस्तुत करने का समय दिया है.
चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को इस मामले में एक मई को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन मई तक जवाब देने को कहा था.
हालांकि गांधी के अनुरोध पर आयोग उन्हें इससे पहले भी सात मई तक जवाब देने का समय दिया था. लेकिन गांधी ने सात मई को व्यस्तता का हवाला देते हुए इस सप्ताह के अंत तक का समय मांगा था.
राहुल ने 23 अप्रैल को मध्य प्रदेश के शहडोल में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वन अधिकार संरक्षण के नाम पर ऐसा कानून बनाया है जिसमें आदिवासियों को गोली से मारने का प्रावधान भी शामिल है.
उनके इस बयान के खिलाफ बीजेपी ने आयोग में आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराई थी.