डेविस कप: ऑल इंडिया टेनिस संघ ने पाकिस्तान में फिर सुरक्षा का भरोसा मांगा


AITA seeks fresh security check in Pakistan

  Twitter

भारत और पाकिस्तान के बीच डेविस कप को लेकर लगातार संकट के बादल मंडरा रहे हैं. अखिल भारतीय टेनिस संघ पाकिस्तान के इस्लामाबाद में होने वाले इस मुकाबले को लेकर खिलाड़ियों की सुरक्षा के बारे में चिंतित हैं.

भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला 14 और 15 सितम्बर के बीच होने वाला है. अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने इस बारे में पत्र लिखा है. भारत ने हालांकि मैच का स्थान बदलने की मांग नहीं की है.

खेल मंत्री किरण रिजीजू ने पहले ही साफ कर दिया है कि सरकार को इस मामले में कुछ नहीं कहना कि अगले महीने होने वाले डेविस कप में भारत को पकिस्तान में जाकर भाग लेना चाहिए या नहीं.

भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने से कूटनीतिक तनाव पैदा हो गया है.

अखिल भारतीय टेनिस संघ के सचिव हिरनमॉय चटर्जी ने कहा, ‘डेविस कप टीम वहां के पहले के सुरक्षा इंतजामात से खुश है. लेकिन यह कश्मीर मुद्दे से पहले की बात है. इसलिए अब हमने वहां की सुरक्षा की समीक्षा को लेकर पत्र लिखा है.

किसी भी वजह से अगर भारत खेलने से मना कर देता है तो उस पर हांगकांग की तरह प्रतिबंध लग सकता है. भारतीय टेनिस टीम इससे पहले 1964 में पाकिस्तान गई थी और वहां 4-0 से जीत हासिल की थी.


खेल-कूद