अमेज़न ने नए नियम के चलते वेबसाइट से हटाए कई प्रोडक्ट


amazon removes various product from site due to new e-commerce rule

 

जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने भारत में अपनी वेबसाइट से कई प्रोडक्ट हटा लिए हैं. ई-कॉमर्स के नए नियम लागू हो जाने के बाद ऐसा किया गया है.

इन प्रोडक्ट में ईको स्पीकर्स, बैटरियां, और फर्श साफ करने जैसी चीजें शामिल हैं. इसके साथ ही जो ग्राहक बड़ी शॉपिंग सेल या फेस्टिवल का इंतजार कर रहे थे उन्हें भी निराशा हाथ लगी है.

दिसंबर 2018 में भारत ने ई-कॉमर्स से जुड़े नियमों में बदलाव किए थे. जिसके चलते अमेजन, वॉलमार्ट और फ्लिपकार्ट जैसी कई दिग्गज कंपनियों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई है.

भारत सरकार ने ऑनलाइन सेल को लेकर नए नियमों को लागू करने की तारीख को आगे बढ़ाने से साफ इंकार कर दिया है. ये नियम एक फरवरी से लागू कर दिए गए हैं.

क्लाउडटेल जैसे सेलर्स द्वारा बेचे जाने वाले कई आइटम्स, जिसमें अमेज़न हिस्सेदारी रखता है, अब अमेजन इंडिया की साइट पर नहीं होंगे. इंडियन डिपार्टमेंटल स्टोर चेन शॉपर्स स्टॉप के कपड़े भी अब साइट पर नहीं मिलेंगे क्योंकि अमेजन की इस कंपनी में पांच फीसदी हिस्सेदारी है.

इसके साथ ही ऑनलाइन कंपनियों के किसी भी प्रोडक्ट की एक्सक्लूसिव सेल का भी अब ग्राहकों को कोई फायदा नहीं मिलेगा.

सरकार ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) वाली ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए नियम और भी सख्त कर दिए हैं. इसका मतलब यह है कि अब ई-कॉमर्स कंपनियां उन कंपनियों को प्रोडक्ट नहीं बेच पाएंगी जिनमें इनकी हिस्सेदारी है.


उद्योग/व्यापार