निराश अंबाती रायडू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा


indian cricketer Ambati Rayudu announces retirement from international cricket

 

भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने लगातार नजरअंदाज किए जाने के बाद अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. रायडू ने आईपीएल समेत क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास लेने की बात कही है. हालांकि वे विदेश में होने वाले टी-20 लीग मैचों में खेलते रहेंगे.

विश्व कप टीम में ना चुने जाने के बाद क्रिकेट जगत में उनको लेकर काफी बहस हुई थी. इसके बाद अन्य खिलाड़ियों की चोटों के चलते चयन के कई मौके आए जहां उन्हें हर बार नजरंदाज किया गया.

इस दौरान सबसे पहले ओपनर शिखर धवन के चोटिल होने के बाद खाली हुई जगह को भरने के लिए ऋषभ पंत को इंग्लैंड बुलाया गया.

इसके बाद जब विजय शंकर चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर हो गए तब उनका स्थान लेने के लिए मयंक अग्रवाल को चुना गया. मयंक अग्रवाल का चयन सभी के लिए चौंकाने वाला था. अग्रवाल ने अभी तक कोई भी अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच नहीं खेला है.

खुद पर विजय शंकर को तरजीह दिए जाने के बाद एक ट्वीट के जरिए उन्होंने इसका विरोध जताया था. जिसके बाद उन्हें ट्रोल भी किया गया था.

अंबाती रायडू का ना चुना जाना हैरान करने वाला निर्णय बताया जा रहा था. वो भी तब जबकि रायडू रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर सूचीबद्ध किए गए थे.

रायडू ने अब तक कुल 50 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 1694 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 47.5 का रहा. जिसमें तीन शतक और 10 अर्ध शतक शामिल हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 124 रहा.

इससे पहले एक चौंकाने वाले ट्वीट में आईसलैंड की ओर से उन्हें स्थाई नागरिकता का ऑफर दिया गया था. इसमें उनसे कहा गया था कि वे उनके देश में रहें और उनके लिए क्रिकेट खेलें.


खेल-कूद