फीफा महिला विश्व कप: इंग्लैंड को 2-1 से हराकर अमेरिका फाइनल में


america reaches final of fifa women world cup 2019

 

फीफा महिला विश्व कप का पहला सेमीफाइनल अमेरिका ने जीत लिया है. फ्रांस के लियोन शहर में हुए मुकाबले में अमेरिका ने इंग्लैंड को 2-1 से शिकस्त देते हुए पांचवी बार टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया है.

तीन बार वर्ल्ड चैम्पियन रह चुकी अमेरिका ने अब तक टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है पर इंग्लैंड की टीम के लिए फाइनल की राह आसान नहीं थी.

इंग्लैंड की टीम अब तक टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंची थी, ऐसे में फैन्स का काफी उम्मीद थी कि उनकी टीम इस बार फाइनल में अपनी दावेदारी जरूर पेश करेंगी.

खेल की शुरुआत में खबर आई की अमेरिका की स्टार फुटबॉलर मेगन रेपिनो इंग्लैंड के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगी. माना जा रहा था कि चोटिल होने के चलते वो मैच का हिस्सा नहीं रहीं. हालांकि इस बारे में टीम की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई. रेपिनो ने बीते दो मैचों में चार गोल किए हैं. फिलहाल वह  जबरदस्त फार्म में चल रही हैं.

खेल के पहले हाफ में क्रिश्चियन प्रेस ने अमेरिका के लिए गोल करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी लेकिन जल्द ही 19वें मिनट में इंग्लैंड की एलेन व्हाइट ने अमेरिका के खिलाफ गोल दागकर मैच को 1-1 से बराबर कर दिया.

अमेरिका ने खेल के 31 वें मिनट में एक बार फिर वापसी करते हुए इंग्लैंड पर 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. अमेरिकी टीम के लिए दूसरा गोल एलेक्स मॉर्गन ने किया.

खेल के दूसरे हाफ में ऐसा लगा कि व्हाइट अपनी टीम के लिए एक और गोल दागने में कामयाब हुईं. हालांकि लगभग चार मिनट के वीएआर के बाद गोल को ऑफ साइड करार दिया गया और टीम के हाथ से फाइनल में पहुंचने का एक और मौका निकल गया.

टूर्नामेंट में छह गोल करने वाली व्हाइट ने खेल के बाद कुछ हताशा के साथ कहा,”मैं रोने वाली हूं. मुझे दुख है कि हम फाइनल तक नहीं पहुंच सके. मुझे अपनी टीम पर गर्व है.”

दूसरे हाफ के आखिरी मिनटों में इंग्लैंड की टीम के पास अच्छा मौका था कि वो एक बार फिर मैच को बराबरी पर ले आए. लेकिन कप्तान स्टीफ हॉगटन इंग्लैंड को मिले पेनल्टी को गोल में बदलने में नाकामयाब रहीं. अमेरिका की कीपर एलासा नाहेर ने बड़ी ही आसानी से हॉगटन का गोल रोकने में सफलता हासिल की.

विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल नीदरलैंड और स्वीडन के बीच आज खेला जाएगा. तीसरे स्थान के लिए इंग्लैंड और दूसरा सेमीफाइनल हारने वाली टीम आमने-सामने होंगी.


खेल-कूद