फेलिक्स ने मां बनने के 10 महीने बाद तोड़ा बोल्ट का रिकॉर्ड


America's Alison Felix wins gold at World Championship, breaking Bolt's record

  Twitter

दोहा में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अमेरिका की महिला रेसर एलिसन फेलिक्स ने 4×400 मीटर मिक्स्ड रिले में स्वर्ण पदक जीत लिया है. फेलिक्स ने मां बनने के दस महीने बाद यह उपलब्धि हासिल की है.  उन्होंने विश्व चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा स्वर्ण जीतने के मामले में उसेन बोल्ट को पीछे छोड़ दिया है. फेलिक्स ने 12 स्वर्ण पदक जीते हैं जबकि बोल्ट ने 11 स्वर्ण पदक जीते हैं.

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 4X400 मीटर मिक्स्ड रिले के फाइनल में फेलिक्स, विल्वर्ट लंदन, कर्टनी ओकोलो और माइकल कैरी ने तीन मिनट 09.34 सेकंड में अमेरिकी टीम के लिए विश्व रिकॉर्ड बनाया.

फेलिक्स ने पहला स्वर्ण 2005 में अपने नाम किया था. 33 साल की फेलिक्स ने 200 मीटर में तीन, 400 मीटर में एक, 4×100 मीटर रिले में तीन और 4×400 मीटर रिले में चार टाइटल जीत चुकी हैं. दूसरी ओर, बोल्ट के नाम 100 मीटर में तीन, 200 मीटर में चार, 4×100 मीटर रिले में चार स्वर्ण पदक है.

छह बार की ओलंपिक चैम्पियन फेलिक्स ने पिछले साल नवंबर में बेटी को जन्म दिया. मां बनने के बाद फेलिक्स ने पहली बार जुलाई 2019 में ट्रैक पर खुद को आजमाया. यूएसए ट्रैक एंड फील्ड आउटडोर चैम्पियनशिप में वह 400 मीटर में छठे स्थान पर रहीं.

खेल सामग्री बनाने वाली कंपनी नाइकी के साथ फेलिक्स का सात साल का प्रायोजन दिसंबर 2017 में समाप्त हो गया था जिसे बढ़ाया नहीं गया. फेलिक्स ने तब आरोप लगाया था कि बेटी के जन्म के वक्त नाइकी का उनके साथ सहयोगात्मक रुख नहीं रहा. आखिरकार मां बनने के बाद जुलाई 2019 में उन्हें स्पॉन्सर मिल गया. फेलिक्स को पोशाकों से जुड़े  गैप ब्रांड का करार हासिल हुआ और एक बार फिर ट्रैक पर उन्होंने अपनी बादशाहत साबित की.


खेल-कूद