लोकपाल की नियुक्ति न होने पर 30 जनवरी से हड़ताल करेंगे अन्ना हजारे


anna hazare warns to go on hunger strike if lokpal not appointed

 

समाज सेवक अन्ना हजारे ने 30 जनवरी, 2019 तक भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल की नियुक्ति न होने पर भूख हड़ताल करने की धमकी दी है. उन्होंने एनडीए सरकार से नराजगी जताते हुए कहा कि सरकार इतने साल से लोकपाल की नियुक्ति नहीं करने के लिए बहाने बना रही है.

उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह को लिखे पत्र में एनडीए सरकार पर केन्द्र में लोकपाल और राज्य में लोकायुक्त की नियुक्ति ना करने के लिए बहाने बनाने का आरोप लगाया. अन्ना ने कहा कि, “मोदी सरकार ने पहले कहा कि लोकसभा में विपक्ष में कोई वरिष्ठ नेता ना होने के कारण लोकपाल नियुक्त नहीं किया जा सकता (जो नियुक्त प्रक्रिया का हिस्सा है) और बाद में कहा कि चयन समिति में कोई प्रतिष्ठित न्यायवादी नहीं है.”

अन्ना हजारे इस साल 23 मार्च को रामलीला मैदान में भूख हड़ताल पर बैठे थे. पीएमओ की ओर से उन्हें लिखित में आश्वासन दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने हड़ताल खत्म कर दी थी. हड़ताल खत्म करते समय उन्होंने सरकार को लोकपाल नियुक्त करने के लिए 2 अक्टूबर तक का समय दिया था.

उन्होंने बताया कि, ‘‘दो अक्टूबर को अपने गांव रालेगढ़ सिद्धि से आंदोलन शुरू करना था, लेकिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने फिर आश्वासन दिया कि लोकपाल और लोकायुक्तों की नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. मैंने उन्हें एक और मौका देने और 30 जनवरी तक इंतजार करने का मन बनाया है.’’

अन्ना ने आरोप लगाया कि साफ तौर पर मौजूदा सरकार की मंशा लोकपाल और लोकायुक्त नियुक्त करने की नहीं है.