क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी


arrest warrant against mohammed shami india fast bowler domestic violence wife hasin jahan

 

कोलकाता की अलीपुर अदालत ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ एक गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. शमी को सरेंडर और बेल का आवेदन करने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है.

मोहम्मद शमी इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा और फाइनल टेस्ट खेल रहे हैं. 2019 के वर्ल्डकप में शमी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

साल 2018 में शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. शमी और उनके भाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 498A के तहत केस दर्ज किया गया था.

हसीन जहां के आरोप के बाद शमी कोर्ट के सामने हाजिर नहीं हुए थे जिसके बाद एसीजेएम ने यह आर्डर दिया.

शमी भारत के प्रसिद्ध क्रिकेटरों में से एक हैं.

शमी ने 70 एकदिवसीय में 131 विकेट लिए हैं और हाल ही में अपने 42वें मैच में उन्होंने 150 विकेट पूरे किए.

शमी की पत्नी हसीन जहां ने जिस समय उन पर अपने आरोप सार्वजनिक किए इसके बाद उन के बीच सोशल मीडिया पर बहस सी छिड़ गई थी.

अप्रैल 2019 में हसीन ने शमी के घर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया था जिसके बाद उत्तर प्रदेश के अमरोहा की पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया था.


खेल-कूद