अफ़ग़ानिस्तान ने विश्व कप से पहले कप्तान असगर अफगान को हटाया


Asghar Afghan removed as Afghanistan captain

  Twitter

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने तीनों फॉर्मेट के कप्तान असगर अफगान को अफ़ग़ानिस्तान की क्रिकेट टीम की कप्तानी से हटा दिया है. विश्व कप से ठीक पहले अचानक लिए गए इस निर्णय से खुद अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेट प्रेमी भी नाराज हैं.

असगर अफगान की कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही थी और विश्व कप से पहले टीम ने अंतरराष्ट्रीय सीरीज में आयरलैंड को मात दी थी.

अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पहली बार गुलबदिन नैब, रशीद खान और रहमत शाह को क्रमश: वनडे, टी-20 और टेस्ट क्रिकेट का कप्तान बनाया है.

खबरों में असगर को हटाने की वजह आगामी विश्व कप में बेहतर तैयारी को बताया गया है. अब आने वाले समय में यह पता चलेगा कि असगर अफ़ग़ान विश्व कप में टीम की अगुवाई करेंगे या नहीं.

असगर अफगान को साल 2015 में अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया था. असगर अफगान को ऑल राउंडर मोहम्मद नबी को हटाकर कप्तान बनाया गया था.

असगर अफगान की कप्तानी में अफगान टीम ने वनडे में 31 जीत दर्ज की है और 46 टी-20 मैचों  में से  37 मैचों में जीत हासिल की है.

असगर की कप्तानी में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत दर्ज की थी.


खेल-कूद