एशेज: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट आज, स्टीव स्मिथ करेंगे वापसी


Ashes: Fourth Test between Australia and England today, Steve Smith will return

  Twitter

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच आज मेनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की दोनों टीमें फिलहाल सीरीज में एक-एक की बराबरी पर हैं.

मेजबान इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट मैच में एक बदलाव करते हुए क्रिस वोक्स की जगह क्रेग ओवरटन को टीम में शामिल किया है. वहीं इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन चोट के कारण पहले ही पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं.

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने मैच से पहले कहा कि ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में मुश्किल में नजर आ रहे जेसन रॉय और चौथे स्थान पर खेलने वाले जो डेनली के बल्लेबाजी क्रम आपस में बदल जाएंगे.

तीसरे टेस्ट से चोट के कारण बाहर रहे स्टीव स्मिथ चौथे टेस्ट मैच में एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम में नजर आएंगे. स्टीव ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा की जगह लेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही चौथे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 11 टेस्ट मैच में सौ से उपर की औसत से 1507 रन बनाए हैं. जिसमें उनका उच्च स्कोर 239 रहा है.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को अपनी गेंदबाजी से उनमें खौफ पैदा करने की कोशिश करेंगे खासकर की स्टीव स्मिथ के सामने.

ऑस्ट्रेलिया के कोच ने कहा कि हमें ऐसा लग रहा है जैसे हमारी एशेज हमसे चोरी हो गई है. इंग्लैंड की टीम ने ऐसे टेस्ट मैच जीता है जैसे हमसे हमारा कुछ चोरी हो गया है. हमें पिछला मैच भुलाकर नए जोश के साथ खेलना है.


खेल-कूद