शुभंकर शर्मा को एशियाई टूर आर्डर ऑफ मेरिट सम्मान


Asian Tour Order of Merit Award for Shubhankar Sharma

 

अर्जुन अवार्ड से सम्मानित खिलाड़ी शुभंकर शर्मा एशियाई टूर आर्डर ऑफ मेरिट जीतने वाले सबसे युवा भारतीय गोल्फर बन गए हैं. लगातार बेहतर प्रदर्शन के बाद उन्हें यह खिताब दिया गया है. हालांकि इस साल दो और टूर्नामेंट होने वाले हैं.

हांगकांग ओपन में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहे शर्मा ने क्वींस कप, मारीशस ओपन और दक्षिण अफ्रीका ओपन नहीं खेला था.

उन्हें दक्षिण अफ्रीका के जस्टिन हार्डिंग से चुनौती मिल रही थी लेकिन इस सप्ताह हार्डिंग कट में प्रवेश से चूक गए और उनके आगे निकलने की संभावना भी खत्म हो गई.

शर्मा से पहले ज्योति रंधावा (2002), अर्जुन अटवाल (2003), जीव मिल्खा सिंह (2006 और 2008) और अनिर्बान लाहिड़ी (2015) एशियाई टूर आर्डर आफ मेरिट जीत चुके हैं.

इनमें से कोई भी 30 वर्ष से कम उम्र का नहीं था . शर्मा की उम्र की अभी 22 वर्ष ही है .

आर्डर ऑफ मेरिट जीतने के बाद शुभंकर शर्मा ने कहा ,‘‘ एशियाई टूर आर्डर आफ मेरिट काफी खास है. ज्योति रंधावा, अर्जुन अटवाल, जीव मिल्खा सिंह और अनिर्बान लाहिड़ी जैसे धुरंधरों ने इसे जीता है जिन्हें देखकर मैं खेल सीखा हूं .’’

अब वह अगले सप्ताह जकार्ता में बीएनआई इंडोनेशिया मास्टर्स खेलेंगे जहां वह एशियाई टूर के नंबर एक खिलाड़ी का ताज पहनेंगे.


खेल-कूद