ऑस्ट्रेलिया के हाथों चार रन से हारा भारत


आस्ट्रेलिया, ब्रिस्बेन, गाबा मैदान, टी-20 मैच, आस्ट्रेलिया,Australians, Brisbane, Gaba Maidan, T-20 matches, Australia, भारत, India

 

डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच चार रन से हार गया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ सीरीज में 1-0 से बढत बना ली है.

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाले टी20 मैच को बारिश के बाद 17 ओवर का कर दिया गया था. डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर भारत को जीत के लिए 174 रन बनाने थे.

लेकिन भारत की टीम सात विकट के नुकसान पर सिर्फ 169 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 4 विकेट गंवाकर 158 रन बनाए थे.

भारत की ओर से शिखर धवन ने 76 रन की पारी खेली लेकिन वो भारत को जीत नहीं दिला सके.

आस्ट्रेलिया के 16.1 ओवर के बाद बारिश होने पर कुछ देर के लिए मैच रोक दी गई थी. बाद में अंपायर ने मैच को 17 ओवर का कर दिया.

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर अास्ट्रेलिया को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था.

इस बार प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव को लाया गया था. 

भारत ने नवंबर 2017 से अब तक सभी सात टी-20 सीरीज जीती हैं.  पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी.

प्लेइंग इलेवन के खिलाड़ी

भारत: 1. रोहित शर्मा, 2. शिखर धवन, 3. विराट कोहली (कप्तान), 4. केएल राहुल, 5. ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6. दिनेश कार्तिक, 7. क्रुणाल पंड्या, 8. भुवनेश्वर कुमार, 9. कुलदीप यादव 10. जसप्रीत बुमराह, 11. खलील अहमद.

ऑस्ट्रेलिया: 1. डार्सी शॉर्ट, 2. एरॉन फिंच (कप्तान), 3. क्रिस लिन, 4. ग्लेन मैक्सवेल, 5. मार्कस स्टोइनिस, 6. बेन मैकडरर्मॉट, 7. एलेक्स केरी (विकेटकीपर), 8. एंड्रयू टाई, 9. एडम जांपा, 10. जेसन बेहरेनडोर्फ, 11. बिली स्टेनलेक.

भारत-ऑस्ट्रेलिया पहले टी-20 मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, हिंदी कमेंट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स हिंदी के साथ-साथ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है.


खेल-कूद