24 को छोड़कर आज से पांच दिनों के लिए बंद रहेंगे बैंक


 

21 दिसंबर को कुछ बैंक यूनियन ने हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है. इससे पहले 26 दिसंबर को ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी थी. लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि कुछ बैंक यूनियन ने 21 दिसंबर को भी हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया है.

हड़ताल और छुट्टियों की वजह से 24 दिसंबर को छोड़कर 21 दिसंबर से 26 दिसंबर तक बैंक का कामकाज ठप रहेगा. बैंक के लगातार बंद रहने का असर एटीएम में उपलब्ध नकदी पर भी पड़ सकता है. हड़ताल में 3.2 लाख बैंक कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं.

21 दिसंबर- कर्मचारियों की हड़ताल
22 दिसंबर-सप्ताहांत की छुट्टी(शनिवार)
23 दिसंबर-सप्ताहांत की छुट्टी(रविवार)
24 दिसंबर- बैंक खुले रहेंगे
25 दिसंबर-क्रिसमस की छुट्टी
26 दिसंबर- कर्मचारियों की हड़ताल

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन के असिस्टेंट जनरल सेक्रटरी संजय दास ने कहा, “हमने 11वें वेतनमान को बिना शर्त लागू किए जाने की मांग के साथ 21 तारीख हड़ताल का ऐलान किया है. मई 2017 के डिमांड चार्टर के अनुसार हमारी मांगों को स्वीकार किया जाना चाहिए.”


उद्योग/व्यापार