बुलंदशहर हिंसा : एसएसपी सहित तीन का तबादला


Bulandshahr Violence: Three police personnel are transferred after report received

 

बुलंदशहर हिंसा के बाद यूपी की योगी सरकार ने पहली बार प्रशासनिक कदम उठाया है. एडीजी(इंटेलिजेंस)  एसबी शिरोडकर की ओर से गौ-हत्या की जांच रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपे जाने के बाद एसएसपी सहित तीन पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है.

बुलंदशहर के एसएसपी कृष्ण बहादुर सिंह को लखनऊ के डीजी कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है.  एसएसपी प्रभाकर चौधरी उनकी जगह लेंगे.

इसके साथ ही स्याना सर्किल ऑफिसर डीएसपी सत्य प्रकाश शर्मा को मुरादाबाद के पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज और चिंग्रावथी पुलिस स्टेशन के इन-चार्ज सुरेश कुमार को ललितपुर भेज दिया गया है.

बुलंदशहर हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह सहित एक अन्य व्यक्ति की जान चली गई थी. आरोप है कि सेना का एक जवान जीतू ने सुबोध पर गोली चलाई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जीतू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जीतू को पुलिस की विशेष टीम दिल्ली लेकर आई है. मामले में उसकी पूछ-ताछ हो रही है.

अबतक मामले में नौ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं. वीडियो के आधार पर 22 आरोपियों की पहचान की गई है. अबतक कुल 49 लोगों की पहचान हुई चुकी है.  बुलंदशहर हिंसा का मुख्य आरोपी बजरंग दल के जिला संयोजक योगेशराज को पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.