टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय बने बुमराह


Bumrah became the first Indian player to take a hat-trick on Caribbean soil in Test cricket

  Twitter

जमैका में भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में अपनी गेंदबाजी का कमाल जारी रखते हुए जसप्रीत बुमराह ने भारतीय गेंदबाजी की पहली पारी में हैट्रिक लेकर एक नया इतिहास रच दिया है. बुमराह ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहली पारी के अपने चौथे ओवर में यह कारनामा कर दिखाया.

बुमराह टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज और वेस्ट इंडीज की धरती पर हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

बुमराह पिछले मैच की तरह इस मैच में भी बेहद आक्रमक तेवर में नजर आए और उनकी गेंदबाजी का कैरिबियाई बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. बुमराह ने एंटीगा में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी 5 विकेट चटकाए थे.

इस मैच में बुमराह ने 5.5 ओवर में दस रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए जिसमें एक ओवर मेडन ओवर रहा.

बुमराह ने ओवर की दूसरी गेंद पर डैरेन ब्रावो (4) को केएल राहुल के हाथों स्लिप में कैच आउट कराया. अपनी अगली गेंद पर उन्होंने शामरा ब्रुक्स (0) को एलबीडब्ल्यू आउट किया. इन दोनों गेंद के बाद बुमराह ने योर्कर गेंद फेंकी गेंद रोस्टन चेज के पैर पर जाकर लगी. मामला थर्ड अंपायर के पास गया थर्ड अंपायर ने फील्ड अंपायर का फैसला पलटा और इस तरह बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बने.

जसप्रीत बुमराह से पहले यह कारनामा हरभजन सिंह और इरफान पठान कर चुके हैं. भारत के तरफ से पहली टेस्ट हैट्रिक हरभजन सिंह ने  साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता में ली थी. इसके बाद साल 2006 में इरफ़ान पठान ने कराची में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने का कमाल किया था.

बुमराह से पहले किसी भी भारतीय गेंदबाज ने वेस्ट इंडीज में जाकर हैट्रिक नहीं ली थी. बुमराह के अलावादो अन्य खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक ले चुके हैं. वर्ष 2003 में पहली बार ब्रिजटाउट में जर्मन लावसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कमाल किया था. इसके बाद मैथ्यू होगार्ड ने 2004 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये कमाल किया था. 15 वर्ष के बाद बुमराह ने टेस्ट में ये कमाल वेस्टइंडीज की धरती पर किया और इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया.


खेल-कूद