हम किसी भी अनुचित बयान का समर्थन नहीं करते : कप्तान कोहली


captain kohli says we do not support any inappropriate comment

 

सिडनी वनडे से एक दिन पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक शो के दौरान दिए हार्दिक पंड्या और के एल राहुल के आपत्तिजनक बयान पर कहा कि इस तरह के बयान बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. भारतीय क्रिकेट टीम के दो सदस्यों की ओर से आए बयान पर उन्होंने कहा कि उनके बयान अनुचित थे और भारतीय टीम उनका समर्थन नहीं करती है.

हार्दिक पंड्या और के एल राहुल दोनों खिलाड़ियों ने एक टीवी शो के दौरान महिलाओं के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी.

कोहली ने टीम को इस पूरे मामले से अलग करते हुए कहा कि ये पूरी तरह उनके निजी विचार है और इससे टीम का कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, “मैं ये निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि भारतीय टीम और जिम्मेदार खिलाड़ी होने के नाते हम उनके इस बयान के साथ नहीं हैं. ये पूरी तरह उनके निजी विचार हैं.”

कोहली ने कहा कि फिलहाल हम इस मामले में फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

उन्होंने भरोसे के साथ कहा कि इस पूरे मामले का भारतीय ड्रेसिंग रूम पर कोई असर नहीं होगा. मैच सीरीज से पहले कोहली ने प्रेस से बातचीत के दौरान कहा, “भारतीय टीम के मुताबिक, जिस तरह से उन्होंने अपनी बात रखी वो गलत था और दोनों ही खिलाड़ी इस बात को समझते हैं, वो ये बात समझ रहे हैं कि उन्होंने जो कहा उसके क्या मायने हैं”.

हार्दिक पंड्या की टिप्पणी की आलोचना होने के बाद सीओए ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था और पंड्या ने इसके जवाब में कहा कि वह विनम्रतापूर्वक माफी मांगते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि वह दोबारा इस तरह का व्यवहार नहीं करेंगे.

इस मामले में कदम उठाते हुए बीसीसीआई की प्रशासक समिति (सीओए) प्रमुख विनोद राय ने भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पंड्या और के एल राहुल को दो वनडे मैचों से प्रतिबंध की सिफारिश की है. वहीं सीओए की सदस्य डायना इडुल्जी ने यह मामला बीसीसीआई की विधि शाखा के पास भेजा है.

राय ने कहा, ‘‘मैं हार्दिक के जवाब से इत्तेफाक नहीं रखता. मैंने दोनों खिलाड़ियों के लिए दो मैचों के प्रतिबंध की सिफारिश की है. हालांकि अंतिम फैसला तब लिया जाएगा जब डायना इसकी अनुमति दे देंगी. ’’

राय ने कहा, ‘‘डायना ने इन दोनों के प्रतिबंध पर कानूनी राय मांगी है, इसलिए यह फैसला तभी लिया जाएगा जब वह अपनी अनुमति दे देंगी. जहां तक मेरा संबंध है, इस तरह की टिप्पणियां मूर्खतापूर्ण थीं और अस्वीकार्य हैं.’’

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 जनवरी से तीन मैचों की वनडे मैच सीरीज होने जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच कल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.


खेल-कूद