क्रिस गेल बने सिक्सर किंग


Chris Gayle at the top with most no of sixes

 

वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

उन्होंने यह रिकॉर्ड बारबाडोस में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान बनाया. हालांकि इस मैच में उनके शानदार शतक के बावजूद वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा है.

सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाज शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ा. इस मैच से पहले क्रिस गेल और अफरीदी दोनों के नाम ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 476 छक्कों का रिकॉर्ड था.

अब गेल के नाम 477 छक्के हो गए हैं. हालांकि गेल ने यह रिकॉर्ड अपने 444 वें अंतरराष्ट्रीय मैच में बनाया जबकि अफरीदी को यह मुकाम हासिल करने में 524 मैच लगे थे.

गेल के नाम एकदिवसीय मैचों में 276, टी-20 मैचों में 103 और टेस्ट मैचों में 98 छक्के दर्ज हैं.

गेल इस साल इंग्लैण्ड में होने वाले विश्व कप के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. वह फिलहाल सीरीज के दो एकदिवसीय मैचों के लिए टीम से जुड़े हैं.


खेल-कूद