हितों के टकराव के मामले में COA लाएगा ‘श्वेत पत्र’


Edulji has accused Khanna of breaching the protocol

  Twitter

भारत के अनुभवी क्रिकेटरों के एक समूह ने बीसीसीआई मुख्यालय में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति से हितों के टकराव के मामले में मुलाकात कर अपने विचार प्रस्तुत किए.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर, संजय मांजरेकर, अजित अगरकर, इरफ़ान पठान, पार्थिव पटेल और रोहन गावस्कर इस मीटिंग में शामिल रहे, जबकि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग से जुड़े.

वहीं राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर इस मीटिंग में कोई रुचि नहीं दिखाई.

सिओए के चेयरमैन विनोद राय मीटिंग में शामिल नहीं हो सके. भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान डायना एडुल्जी और रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल ने क्रिकेटरों से दो घंटे तक बात किया.

डायना एडुल्जी ने कहा कि सिओए अब चर्चा के आधार पर श्वेत पत्र तैयार करेगा, इसे आगे एमिकस क्यूरिया पी.एस. नरसिंह के पास भेजा जाएगा. बैठक के बाद एडुल्जी ने कहा कि श्वेत पत्र तैयार करके हम यह देखना चाहते हैं जो क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा है.

हम किसी को दुखी या बाधित नहीं करना चाहते, लेकिन हमें नियमों के अन्दर रहकर ही काम करना होगा.

उन्होंने कहा, “हितों का टकराव मामले में पूर्व खिलाड़ियों के साथ यह काफी लाभदायक बैठक थी. ये खिलाड़ी नए संविधान के तहत हितों के टकराव का सामना कर रहे हैं. लेकिन यह रिकॉर्ड नहीं हो रहा था कि क्योंकि यह एक अनौपचारिक बैठक थी, जिसमें हम उनकी बात जानना चाहते थे.”

खबरों की माने तो क्रिकेटरों ने हितों के मामले में  नियमों में छूट की मांग की है, जो मुख्य रूप से कोचिंग अकादमी के अलावा एक कोचिंग असाइनमेंट पर राज्य संघ के लिए काम करने या भारत के मैचों के लिए कमेंटेटर के रूप में काम करता है.


खेल-कूद