वॉर्नर ने जड़ा तिहरा शतक, डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा


david warner made triple century breaks bradman record

 

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में तिहरा शतक जड़ा.

तैंतीस साल के वॉर्नर ने मोहम्मद अब्बास की गेंद पर चौका लगाकर तिहरा शतक जमाया. उन्होंने 389 गेंद की अपनी पारी में 37 चौकों की मदद से नाबाद 335 रन बनाए. वह करीब नौ घंटे तक क्रीज पर डटे रहे.

वॉर्नर भारत के करुण नायर के बाद हाल ही में तिहरा शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाए थे .

टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा के नाम है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 2004 में सेंट जोंस में नाबाद 400 रन बनाए थे .

एशेज श्रृंखला में 10 पारियों में सिर्फ 95 रन बना सके वॉर्नर ने शानदार वापसी की है. माइकल क्लार्क के बाद किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का यह पहला तिहरा शतक है.

डेविड वॉर्नर ने अपनी इस पारी की बदौलत एक साथ कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट में व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उनसे आगे मैथ्यू हेडन हैं. हेडन ने जिम्बाबे के खिलाफ 380 रन बनाए थे. अपनी इस पारी में वॉर्नर ने डॉन ब्रैडमैन और मार्क टेलर (334 रन) को पीछे छोड़ दिया.

वॉर्नर ने ब्रैडमैन का एक और रिकॉर्ड तोड़ा. अभी तक एडिलेड के मैदान पर टेस्ट में व्यक्तिगत उच्चतम स्कोर डॉन ब्रैडमैन के नाम था. उन्होंने यहां 299 रन बनाए थे.


खेल-कूद