डेविस कप: भारत के पास बहाने की कोई गुंजाइश नहीं


davis cup mahesh bhupati statement for india

  ESPN

भारत के टेनिस खिलाड़ी और कप्तान महेश भूपति ने बुधवार को कहा कि इटली के खिलाफ शुक्रवार को कोलकाता में शुरू हो रहे डेविस कप क्वालीफायर में अब बहाने की कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि भारतीय टीम ने जो चाहा, वह उसे मिला.

भूपति ने कहा कि भारत को घरेलू कोर्ट पर खेलने और कलकत्ता साउथ क्लब के ग्रासकोर्ट का फायदा मिलेगा.

उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि इटली को ग्रासकोर्ट पर हराने का यह सर्वश्रेष्ठ मौका है. हार्ड या क्लेकोर्ट उनकी ताकत है.”

सर्बिया से उसके कोर्ट पर हारने वाली भारतीय टीम को इटली की मेजबानी करनी है. भारत का लक्ष्य मैड्रिड में नवंबर में होने वाले 18 टीमों के फाइनल में जगह बनाने का होगा.

भूपति ने कहा, “हमें शनिवार को पता चल जाएगा कि हमें यहां खेलने का फायदा मिला या नहीं. अब हमें ग्रास पर खेलने का मौका मिला है तो मुझे लगता है कि अब बहाने की कोई गुंजाइश नहीं है.”

नए प्रारूप को लेकर दुनिया भर में आलोचना हो रही है लेकिन भूपति ने कहा कि इससे भारत को इटली पर फायदा मिलेगा.

उन्होंने कहा, “जब आप अपने से बेहतर खिलाड़ियों को हराने की कोशिश में है तो पांच में से तीन की बजाय दो सेट में करना बेहतर है. बड़ी टीमों के खिलाफ यह प्रारूप भारत के लिए मददगार होगा.”


खेल-कूद