विश्व चैम्पियनशिप: दीपक चोट के कारण फाइनल से हटे, रजत पदक जीता


Deepak withdrew from final due to injury, won silver medal

  Twitter

युवा पहलवान दीपक पूनिया ने सेमीफाइनल के दौरान लगी टखने की चोट के कारण ईरान के हजसान याजदानी के खिलाफ विश्व चैम्पियनशिप के 86 किग्रा वर्ग की खिताबी स्पर्धा से हटने का फैसला किया जिससे उन्होंने रजत पदक अपने नाम कर लिया.

दीपक ने कहा, ‘‘बायां पैर वजन नहीं ले पा रहा था. इस हालत में लड़ना मुश्किल था. मैं जानता हूं कि याजदानी के खिलाफ यह बड़ा मौका था लेकिन मैं कुछ नहीं कर सकता था. ’’

इस तरह 20 साल के भारतीय खिलाड़ी को अपनी पहली सीनियर विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

स्विट्जरलैंड के स्टेफान रेचमुथ के खिलाफ सेमीफाइनल के दौरान वह मैच से लड़खड़ाते हुए आए थे और उनकी बायीं आंख भी सूजी हुई थी.

इस तरह सुशील कुमार भारत के एकमात्र विश्व चैम्पियन बने रहेंगे जिन्होंने मास्को 2010 विश्व चैम्पियनशिप के 66 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था.

इससे पहले दीपक पूनिया ने तोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले चौथे भारतीय पहलवान बन गए थे. उन्होंने सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड के स्टेफान रेचमुथ पर 8-2 की जीत से फाइनल में पहुंच गए थे.


खेल-कूद