धोनी ने अपने पाकिस्तानी प्रशंसक के लिए खरीदा टिकट


dhoni buys india-pak match ticket for his pakistani fan

  फेसबुक

महेंद्र सिंह धोनी और कराची में जन्में मोहम्मद बशीर उर्फ चाचा शिकागो के बीच रिश्ता भारत-पाकिस्तान 2011 विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान शुरू हुआ था. तब से यह मजबूत ही होता चला गया.

यह रिश्ता ऐसा है कि बशीर मैच टिकट नहीं होने के बावजूद रविवार को हुए भारत-पाक मुकाबले के लिए मैनचेस्टर से शिकागो (करीब 6000 किमी) पहुंच गए थे. उनको पता था कि धोनी सुनिश्चित करेंगे कि वह ओल्ड ट्रैफर्ड पर मैच देख सकें.

इस 63 वर्षीय प्रशंसक का शिकागो में एक रेस्तरां हैं और उनके पास अमेरिका का पासपोर्ट है. भारत-पाकिस्तान मैच के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां कल ही आ गया था और मैंने देखा कि लोगों ने एक टिकट के लिए 800 से 900 पाउंड तक खर्च किए हैं. शिकागो से लौटने के टिकट का खर्चा भी इतना ही है. धोनी का शुक्रिया क्योंकि मुझे मैच टिकट के लिए इतना जूझना नहीं पड़ता है. ’’

धोनी से साथी खिलाड़ी कभी कभार संपर्क नहीं कर पाते, लेकिन उन्होंने कभी भी बशीर को निराश नहीं किया है.

बशीर कहते हैं, ‘‘मैं उन्हें फोन नहीं करता क्योंकि वह इतने व्यस्त रहते हैं. मैं संदेशों के जरिए ही उनसे संपर्क में रहता हूं. मेरे यहां आने से पहले ही धोनी ने मुझे टिकट के लिए आश्वस्त कर दिया था. वह बेहद अच्छे व्यक्ति हैं. उन्होंने मोहाली में 2011 मैच के बाद मेरे लिए जो किया है, मुझे नहीं लगता कि उसके बारे में कोई सोच भी सकता है.”

बशीर मैनेचेस्टर में उसी होटल में ठहरे थे जिसमें पाकिस्तान की टीम रुकी हुई थी. उन्होंने पाकिस्तान की टीम के कई खिलाड़ियों से मुलाकात भी की. इनमें कप्तान सरफराज अहमद, शोएब मलिक, उनकी भारतीय पत्नी और मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा शामिल हैं. उन्होंने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचाई.

चाचा शिकागो के नाम से मशहूर धोनी का ये प्रशंसक कहता है कि वो सिर्फ क्रिकेट के लिए जिंदा है.

बशीर के साथ खास बात ये है कि वे भारत-पाकिस्तान दोनों का समर्थन करते हैं. इसके लिए वे अपने कपड़ों को दोनों देशों का रंग देते हैं. वे खुदको शांति का दूत कहते हैं.

पूरी दुनिया में मैच देखने के लिए घूमने वाले शिकागो चाचा ने कई भारतीय मित्र बना लिए हैं. इनमें सचिन के मशहूर फैन सुधीर भी शामिल हैं. मैनचेस्टर मैच के दौरान ये दोनों प्रशंसक स्टेडियम में मौजूद रहे.


खेल-कूद