भारतीय क्रिकेट में धोनी का समय पूरा हुआ: सुनील गावसकर


dhoni name missing in annual bcci contract list

  Twitter

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में अपनी राय रखते हुए कहा कि धोनी का समय भारतीय क्रिकेट में पूरा हो चुका है.

इससे पहले भी कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर धोनी के संन्यास के बारे में अपनी राय रख चुके है और अब पूर्व कप्तान गावसकर भी इस सूची में शामिल हो गए हैं.

सुनील गावसकर ने एक इंटरव्यू में कहा, “अब समय आ गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम को आगे बढ़ने की जरुरत है. धोनी के बिना टीम इंडिया को खेलने की आदत डालनी होगी. मुझे लगता है धोनी को खुद अपने बारे में फैसला लेना चाहिए, इससे पहले उन पर दबाव डाला जाए. धोनी को एक शानदार विदाई मिलनी चाहिए.”

धोनी पहले ही टेस्ट क्रिकेट में साल 2014 में संन्यास ले चुके हैं और उसके बाद से वह वनडे और टी-20 खेलना जारी रखे हुए हैं.

धोनी ने आईसीसी विश्व कप 2019 सेमीफाइनल के बाद से कोई मैच नहीं खेला है वेस्टइंडीज दौरे पर वो नहीं गए थे. इंडियन आर्मी के साथ ट्रेनिंग करने के लिए धोनी ने क्रिकेट से ब्रेक लिया था.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही टी-20 सीरीज में भी वह टीम का हिस्सा नहीं है. हाल ही में विराट कोहली ने धौनी के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसके बाद से ऐसी खबरें आने लगी थीं कि धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास घोषित कर देंगे.

वहीं चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने साफ किया था कि धोनी के संन्यास की घोषणा पर कोई अपडेट नहीं है और ये खबरें गलत हैं.


खेल-कूद