BSF के 85 और जवान कोरोना पॉजिटिव


Eighty five mor bsf personnel found corona positive

 

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के और 85 और जवान कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसी के साथ अब तक बल के 154 जवान इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. बीएसएफ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

इन नए 85 जवानों में से 60 से अधिक ऐसे जवान हैं जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जामिया एवं चांदनी महल इलाके में कानून व्यवस्था की ड्यूटी पर तैनात किए गए थे. छह वो जवान हैं, जो पश्चिम बंगाल में कोविड-19 को नियंत्रण में लाने के लिए किए गए उपायों का जायजा लेने वहां गए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल की एस्कॉर्ट टीम में थे.

कम से कम 37 संक्रमित जवान त्रिपुरा सीमाई क्षेत्र से हैं.

बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार ये सभी 85 जवान जरूरी और दूसरे तरह की ड्यूटी पर थे.

बीएसएफ में करीब ढाई लाख कर्मचारी हैं. बीएसएफ पर पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगती भारत की सीमा की सुरक्षा का जिम्मा है.

प्रवक्ता के अनुसार बल के मुख्यालय के दो तल को दो दिन पहले सील कर दिया गया था. लेकिन 6 मई से वहां कामकाज बहाल हो गया.

ध्यान देने की बात है कि बार-बार ऐसी रिपोर्ट्स भी आई हैं, जिनमें ड्यूटी पर तैनात जवानों के पास कोरोना का मुकाबला करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपकरण ना होने की बात सामने आई है.


ताज़ा ख़बरें