फेसबुक में ‘निजता’ को ध्यान में रखकर होने जा रहे हैं बड़े परिवर्तन


facebook will redesign in context of privacy

  फेसबुक

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अपने सभी एप्स को फिर से डिजाइन करेगी. कंपनी की ओर से कहा गया है कि इस बार वे निजता को ध्यान में रखकर काम करेंगे. हाल ही में कंपनी के कार्यकारी प्रमुख मार्क जकरबर्ग ने कहा था कि फेसबुक का भविष्य निजता पर फोकस करना है.

कंपनी की ओर से एफ-8 नाम से सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस दौरान मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मार्क जकरबर्ग ने कहा, “मैं भविष्य के निजी होने पर यकीन करता हूं.”

हालांकि इस दौरान मार्क निजता को लेकर ज्यादा नहीं बोले. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि बहुत से लोगों को ऐसा नहीं लगता कि हम निजता को लेकर गंभीर हैं. मुझे ये पता है कि निजता को लेकर हमारी साख ज्यादा बेहतर नहीं है.”

मार्क ने कहा, “लेकिन हम इसे (निजता) लेकर अच्छा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और अपने उत्पादों को लेकर नया अध्याय लिखने जा रहे हैं.”

अपने पूरे भाषण के दौरान जकरबर्ग ने किसी नए परिवर्तन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया. जकरबर्ग ने ये जरूर कहा कि कंपनी फेसबुक की वेबसाइट और एप्स में परिवर्तन करने जा रही है.

उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना में मेसेंजर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के एप में परिवर्तन करना भी शामिल है.

जकरबर्ग अपने भाषण के दौरान कुछ सवालों से बचते नजर आए. उदाहरण के लिए कंपनी हेट स्पीच से कैसी निपटेगी, इसको लेकर उन्होंने कोई साफ बात नहीं की.

जकरबर्ग ने इंस्टाग्राम को लेकर एक खुलासा जरूर किया. उन्होंने कहा कि कंपनी इस हफ्ते से लाइक की गिनती को हटाने के लिए टेस्ट करने जा रही है. कंपनी ने कहा कि इस तरह से हम गैरजरूरी घमंड को हतोत्साहित करने की कोशिश करेंगे.

फेसबुक के उपयोगकर्ताओं के साथ ही इसके निवेशक भी इसमें बड़े पैमाने पर परिवर्तन की उम्मीद कर रहे थे. कंपनी पर इसको लेकर काफी दबाव भी रहा है. बीते दो साल से कंपनी के सामाजिक प्रभाव पर पूरी दुनिया में बहस चल रही है.


उद्योग/व्यापार