फीफा महिला विश्व कप: नीदरलैंड के बाद स्वीडन ने अंतिम चार में बनाई जगह


fifa women world cup 2019 netherlands and sweden reached semi final

 

फ्रांस में गर्मी के बढ़ते कहर के साथ अब फीफा महिला विश्व कप टूर्नामेंट की गर्मी भी बढ़ गई है. टूर्नामेंट अब सेमीफाइनल तक पहुंच गया है. अंतिम चार टीमों में शामिल हैं- अमेरिका, इंग्लैंड, नीदरलैंड और स्वीडन.

पहले हुए दो क्वाटर फाइनल में जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड और अमेरिका की टीमें अब सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी.

कल हुए दो क्वाटर फाइनल में स्वीडन और नीदरलैंड की टीम ने जीत दर्ज की है. ये दोनों ही टीमें अब सेमीफाइनल में भिड़ेंगी.

इटली 0-2 नीदरलैंड

कल हुए तीसरे क्वाटर फाइनल में नीदरलैंड की टीम इटली को 2-0 से हराते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भले ही इटली की टीम कल हुए मैच में कोई भी गोल ना कर पाई हो लेकिन अब तक रहे टूर्नामेंट में टीम ने बेहरीतन खेल दिखाया. वहीं फ्रांस का गरम मौसम दोनों के लिए ही बड़ी चुनौती रहा.

मैच खेल के 80वें मिनट में उस समय एकतरफा हो गया, जब नीदरलैंड की टीम ने इटली के खिलाफ 2-0 की बढ़त बना ली.

इस दौरान डेनिएला साबाटीनो (Daniela Sabatino) की वजह से नीदरलैंड की अटैकर को चोट लगने के कारण उन्हें येलो कार्ड दिया गया और नीदरलैंड को फ्री किक मिला. टीम ने फ्री किक का पूरा फायदा उठाते हुए इलटी पर 2-0 की बढ़त हासिल कर ली.

वहीं नीदरलैंड की टीम ने अपने दूसरे महिला विश्व कप में ही सेमीफाइनल तक पहुंचकर बड़ी सफलता हासिल की है. इस जीत के साथ टीम ने अलगे साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक्स में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. ये पहली बार होगा जब नीदरलैंड की टीम ओलंपिक्स में खेलेगी.

जर्मनी 1-2 स्वीडन

1991 के बाद से स्वीडन महिला फुटबाल टीम जर्मनी के खिलाफ किसी बड़े टूर्नामेंट में जीत नहीं दर्ज कर सकी थी. ऐसे में 2-1 से जर्मनी के खिलाफ स्वीडन की ये बड़ी जीत मानी जा रही है.

जैकबसन और ब्लैकस्टिनिअस से जैसा की पहले ही उम्मीद की जा रही थी दोनों ही खिलाड़ियों ने दबाव में भी जबरदस्त प्रदर्शन किया.

इंग्लैंड और अमेरिका के बीच पहला सेमीफाइनल 2 जुलाई को खेला जाएगा. सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली चारों टीमें फिलहाल फ्रांस के शहर लियोन में हैं.

(सभी तस्वीरें ट्वीटर से साभार)


खेल-कूद