भारत और दक्षिण अफ्रीका का टी20 मैच बारिश के बाद रद्द


first T20 international between India and South Africa abandoned due to rain

 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू होने वाला टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. हिमाचल में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है जिसकी वजह से मैदान में पानी भर गया. टॉस समय पर नहीं होने की वजह से मैच रद्द कर दिया गया.

मैच रद्द होने से सबसे ज्यादा मायूसी उन भारतीय फैंस को हुई है जो मैच देखने के लिए चंडीगढ़ या दिल्ली से आए हैं.

आजकल लगभग सारे मैच का बीमा होता है. मैच में बाधा होने पर बीमा कंपनियां घाटे की भरपाई करती हैं. बिना टॉस के ही मैच रद्द होने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि दर्शकों के टिकट के पैसे वापस किए जा सकते हैं.

सीरीज का दूसरा मुकाबला 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद तीसरा मैच 22 सितंबर को बेंगलुरू में होगा.

दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 13 टी-20 मैच हो चुके हैं. जिनमें भारतीय टीम ने आठ मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका को पांच मैचों में सफलता मिली है. दोनों टीमों के बीच भारत में खेले गए दो मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की है.


खेल-कूद