पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश सीनियर का निधन


Former US President George H W Bush dies at 94

  ANI

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज हर्बर्ट वॉकर बुश का निधन हो गया. वह 94 वर्ष के थे. बुश के परिवार ने 30 नवंबर की देर रात यह जानकारी दी.

उनके बेटे जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने एक बयान में कहा, ‘‘जेब, नील, मार्विन, डोरो और मैं यह घोषणा करते हुए काफी दुखी हैं कि 94 वर्ष के सराहनीय जीवन के बाद हमारे प्रिय पिता का निधन हो गया. ’’

जॉर्ज डब्ल्यू बुश के प्रवक्ता ने उनका यह बयान ट्विटर पर जारी किया. उन्होंने कहा कि जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश एक सदचरित्र व्यक्ति और सर्वश्रेष्ठ पिता थे.

अप्रील महीने में उनकी पत्नी बरबरा बुश का निधन हो गया था. बुश के पांच बेटे हैं. उनके बेटे जॉर्ज डब्ल्यू बुश अमेरिका के 43वें राष्ट्रपति रह चुके हैं.

एच डब्ल्यू बुश सीनियर  41वें राष्ट्रपति के रूप में 1989 से लेकर 1993 तक अपनी सेवाएं दी.  वह तीन दशक तक राजनीति में सक्रिय रहे. शीत युद्ध को खत्म करने का क्रेडिट उनको जाता है. उन्होंने कुवैत से इराकी सेना हटाने में विश्व के अन्य देशों के साथ मिलकर गठबंधन बनाया था.