हॉकी विश्वकप: जर्मनी ने नीदरलैंड को 4-1 से हराया


germany beats netherlans by4-1

 

हॉकी विश्वकप में आज के पहले मैच में दो बार की चैंपियन जर्मनी ने नीदरलैंड को 4-1 से हरा दिया. पूल डी के इस मैच में जर्मनी ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए क्वार्टर फाइनल की ओर मजबूती से कदम बढ़ाए.

हालांकि नीदरलैंड ने वेलेंटाइन वर्गा के 13वें मिनट में किए गए गोल से शुरुआती बढ़त हासिल की थी. लेकिन जर्मनी की ओर से निश्चित समयातंराल पर गोल होते रहे.

जर्मनी की ओर से मैथियस मुलर ने 30वें मिनट, लुकास विंडफडर 52वें, मार्को मिल्टकाउ,54वें और क्रिस्टोफर रुहर 58वें मिनट में किए. पूल डी में जर्मनी की लगातार दूसरी जीत है.

इस जीत के साथ ही जर्मनी पूल डी में छह अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है. नीदरलैंड के पास अभी तीन अंक ही हैं.

जर्मनी ने इससे पहले पाकिस्तान को 1-0 से हराया था जबकि नीदरलैंड ने मलेशिया को 7-0 से करारी शिकस्त दी थी.
विश्व रैंकिक में नंबर चार पर मौजूद नीदरलैंड ने नंबर छह जर्मनी के खिलाफ शुरुआती आक्रामकता दिखाई, लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ जर्मन हावी होता गया.

जर्मन टीम को पहला क्वार्टर समाप्त होने से ठीक पहले पेनल्टी कार्नर भी मिला, लेकिन भाग्य ने उसका साथ नहीं दिया और मैथियस मुलर का शाट पोस्ट से टकरा गया.

जर्मनी ने इसके बाद भी दबाव बनाये रखा और उसे लगातार दो पेनल्टी कार्नर मिले. इनमें से दूसरे पर मुलर ने गोल दाग दिया.

मध्यांतर के बाद भी जर्मनी का आक्रामक रवैया बरकरार रहा. हालांकि नीदरलैंड को चार पेनल्टी कार्नर मिले. लेकिन उसने सभी मौके गंवा दिए.


खेल-कूद