महिला विरोधी टिप्पणी के लिए हार्दिक पंड्या ने माफी मांगी


hardik pandya expresses apologizes to bcci notice on sexist comment

 

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने बीसीसीआई के कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि, “मैं टीवी शो पर महिला विरोधी टिप्पणी के लिए ‘विनम्रतापूर्वक माफी मांगता हूं’, जिन्हें सेक्सिस्ट और महिला विरोधी करार दिया गया.

इससे पहले बीसीसीआई ने एक शो में हार्दिक के बयान पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था. नोटिस का जवाब देने के लिए उन्हें 24 घंटे का समय दिया गया था. पंड्या ने कहा कि उन्हें महसूस नहीं हुआ कि उनकी टिप्पणी असभ्य मानी जाएगी.

उन्होंने अपने जवाब में कहा है, ‘‘मैंने एक चैट शो पर शिरकत की. मैंने यह महसूस किए बिना कुछ ऐसे बयान दिए कि इन्हें अपमानजनक करार दिया जाएगा. इससे दर्शकों की भावनाओं को ठेस पहुंची. इसके लिए मैं माफी मांगता हूं.’’

पंड्या ने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वस्त करना चाहूंगा कि मेरा इरादा किसी भी व्यक्ति को या समाज को आहत करने का नहीं था. किसी भी वर्ग को किसी भी तरह खराब तरीके से पेश करने का नहीं था. मैंने ये बयान शो के दौरान बातचीत करते हुए दे दिए. मुझे नहीं पता था कि इन बयानों को आपत्तिजनक माना जाएगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बीसीसीआई का बहुत सम्मान करता हूं और इस तरह की घटना भविष्य में दोबारा नहीं हो, इसके लिए पूरे विवेक का इस्तेमाल करूंगा.’’

इस शो पर उनके साथी लोकेश राहुल ने भी शिरकत की थी. हालांकि वह महिलाओं और रिश्तों पर पूछे गए सवालों पर अधिक संयमित दिखे.


खेल-कूद