ओलंपिक में भारत की ओर से शायद ही कोई एथलीट पदक जीत सके: मिल्खा सिंह


italy's two city won host of 2026 winter olympic

  Twitter

दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह ने कहा है कि उन्हें कोई ऐसा भारतीय एथलीट नजर नहीं आता जो भविष्य में ओलंपिक में एथलेटिक्स में पदक जीत सके.

‘फ्लाइंग सिख’ के नाम से मशहूर 92 वर्षीय मिल्खा ने कहा, “अभी तक तो मुझे कोई आदमी ऐसा नजर नहीं आता जो आने वाले ओलंपिक खेलों में एथलेटिक्स में पदक जीत पाए.”

मिल्खा सिंह ने भारतीय खेल सम्मान समारोह 2019 के दौरान यह बात कही.

उन्होंने कहा, “आप ओलंपिक की बात कर रहे हैं, लेकिन मैं आपसे एथलेटिक्स के बारे में बात करूंगा.  मैं, गुरबचन सिंह रंधावा, पी टी ऊषा, अंजू बॉबी जॉर्ज और श्रीराम सिंह ओलंपिक के फाइनल पहुंचे थे लेकिन पदक नहीं जीत पाए.”

मिल्खा ने कहा, “अगर हमें ओलंपिक में पदक जीतना है तो हमें एथलीटों को एक स्थान पर रखकर उन्हें तैयार करना होगा. तभी हम ओलंपिक में पदक जीत सकते हैं.”

इस बीच जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने कहा कि उनकी फिटनेस अच्छी है.

अंजिक्य रहाणे, स्मृति मंधाना, जहीर खान और युवराज सिंह सहित वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों, मुख्य बैडमिंटन कोच पी गोपीचंद आदि विराट कोहली और आरपी एसजी द्वारा शुरू किए गए इस सम्मान समारोह में उपस्थित थे.


खेल-कूद