द्रविड़ के हितों के टकराव के मुद्दे की सुनवाई खत्म, जल्द आएगा फैसला


Presence of wicket-takers in middle overs will benefit India in high-scoring World Cup: Dravid

 

भारत के महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को लेकर चल रहे हितों के कथित टकराव के मामले की सुनवाई मंगलवार को यहां समाप्त हुई और बीसीसीआई के आचरण अधिकारी डीके जैन ने कहा कि ‘उनका आदेश जल्द ही आ सकता है.’

एमपीसीए के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने द्रविड़ के खिलाफ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख के तौर पर मौजूदा भूमिका और इंडिया सीमेंट्स के कर्मचारी होने के नाते हितों के कथित टकराव की शिकायत दर्ज की थी.

जैन ने पीटीआई से कहा, ‘सुनवाई समाप्त हो गई है. आपको जल्द ही इस मामले पर आदेश मिल सकता है.’

पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ ने 26 सितंबर को मुंबई में हुई व्यक्तिगत सुनवाई में अपना पक्ष रखा था. हालांकि आचरण अधिकारी ने सोमवार को दूसरी बार द्रविड़ को आने के लिए कहा.

पीटीआई को पता चला है कि एनसीए प्रमुख का प्रतिनिधित्व उनके वकील ने किया.

बोर्ड अधिकारी ने कहा, ‘बीसीसीआई के वकील और शिकायतकर्ता गुप्ता का पक्ष भी सुना गया.’


खेल-कूद