भारतीय एप डेवलपर पर एक अरब डॉलर खर्च करने का हुआवेई का एलान


Huawei announced to spend one arab dollars on Indian app developer

 

चीन की स्मार्टफोन कंपनी हुआवेई ने अमेरिका के प्रतिबंधों से पार पाने के प्रयासों के तहत गूगल मोबाइल सर्विस की तरह अपनी सुविधा तैयार करने को लेकर भारतीय एप डेवलपर के लिए 18 दिसंबर को एक अरब डॉलर के कोष की पेशकश की.  यह भारतीय रुपये में यह करीब 7 हजार 99 करोड़ रुपये है.

अमेरिका की मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम कंपनियां डेवलपरों से उनके एप को अपने प्लेटफॉर्म पर जगह देने के लिये शुल्क वसूलते हैं. हालांकि हुआवेई और उसके सब-ब्रांड ऑनर ने डेवलपरों को 17 हजार डॉलर तक का भुगतान करने की पेशकश की है.

हुआवेई और ऑनर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (उपभोक्ता कारोबार समूह) चार्ल्स पेंग ने पीटीआई भाषा से यहां कहा, ”हमने घोषित किया है कि हम अपनी एप गैलरी में एप उपलब्ध कराने के लिए डेवलपरों को भुगतन करेंगे. यदि वे गूगल मोबाइल सर्विस के बिना एप उपलब्ध कराते हैं तो उन्हें अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जायेगा. यदि वे अपने एप को हुआवेई मोबाइल सर्विस के साथ जोड़ते हैं तो प्रोत्साहन राशि और बढ़ाई जा सकती है.”

कंपनी एप को हुआवेई मोबाइल सर्विस के साथ जोड़ने पर 20 हजार डॉलर के प्रोत्साहन की पेशकश कर रही है. कंपनी भारत के 150 एप से इसे लेकर बातचीत कर रही है. मेक माय ट्रिप और गाना जैसे भारतीय एप पहले ही हुआवेई के मंच पर उपलब्ध हो चुके हैं.


उद्योग/व्यापार