गेंदबाज गैब्रियल समलैंगिकता पर टिप्पणी के बाद निलंबित


ICC suspended west indies bowler shannon gabriel for comments on homosexuality

 

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल को आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए चार वनडे मैचों के लिए निलंबित कर दिया गया है. अब शैनोन गैब्रियल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे शृंखला के पहले चार मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

आईसीसी ने गैब्रियल को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से बहस के दौरान समलैंगिकता से जुड़ी कथित टिप्पणी के कारण आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया था.

गैब्रियल ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंट लूसिया टेस्ट में आईसीसी की आचार संहिता के नियम 2.13 का उल्लंघन किया. यह खिलाड़ी, अंपायर या मैच रेफरी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों के इस्तेमाल से जुड़ा है. इसके लिए उनपर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगा और उनके खाते में तीन डिमैरिट अंक जुड़े.

इस तरह से गैब्रियल के पिछले 24 महीने के अंदर आठ अंक हो गए जिसके कारण उन पर चार वनडे मैच का प्रतिबंध लगाया गया.

स्टम्प के माइक पर दोनों के बीच हुई बातचीत रिकार्ड हो गई है. रूट ने बाद में कहा था इसे अपमान की तरह इस्तेमाल मत करो. समलैंगिक होने में कोई बुराई नहीं है.

रूट ने यह बताने से इनकार कर दिया कि गैब्रियल ने उनसे क्या कहा था.

गैब्रियल ने अपनी गलती और सजा स्वीकार की. इस पर आगे सुनवाई नहीं होगी. आईसीसी मैच रेफरी जैफ क्रो ने उन्हें सजा सुनाई. मैदानी अंपायर राड टकर और कुमार धर्मसेना और तीसरे अंपायर क्रिस गैफनी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.


खेल-कूद