चार महीनों में कश्मीर की अर्थव्यवस्था को 17,878 करोड़ रुपये का नुकसान


in last four months kashmir economy suffered loss of 17878 crores

 

कश्मीर में पिछले चार महीनों में प्रतिबंध के चलते अर्थव्यवस्था को 17,878 करोड़ का नुकसान हुआ है. एक व्यापार निकाय ने इसकी जानकारी दी है.

कश्मीर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्ट्री ने अर्थव्यवस्था के प्रत्येक सेक्टर की जानकारी देते हुए बताया कि इस नुकसान का आंकलन जम्मू-कश्मीर की 2017-18 की जीडीपी के आधार पर किया गया है.

रिपोर्ट में कहा गया, ‘इस आंकलन में कश्मीर के दस जिलों को शामिल किया गया है. इन दस जिलों में जम्मू-कश्मीर की 55 प्रतिशत जनसंख्या रहती है.’

रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे ज्यादा नुकसान पर्यटन क्षेत्र को हुआ है. यह भी बताया गया है कि इतने भारी नुकसान से लाखों लोगों की नौकरी चली गई.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वित्तीय संस्थानों के संकट के चलते वे अपनी जिम्मेदारी ठीक ढंग से नहीं निभा पाए और इसकी वजह से बहुत सारे व्यवसाय बंद हो गए और बहुत से बंद होने की कगार पर हैं.

रिपोर्ट में बताया गया, ‘सूचना तकनीकि और ई-कॉमर्स जैसे सेक्टर जो पूरी तरह से इंटरनेट पर आश्रित हैं, वे पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं.’

आगे कहा गया है कि अभी तक सरकार द्वारा नुकसान का आंकलन करने के लिए कोई भी गंभीर प्रक्रिया नहीं अपनाई गई है. असहाय किसान और व्यापारी अनिश्चितता में हैं. अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों की हालत खराब है.


उद्योग/व्यापार