भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलियाई उप कप्तान को जगह नहीं


 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच छह दिसंबर को एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही देशों ने अपनी टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है. भारत ने अपने पांच बॉलर पॉलिसी को पीछे रखते हुए एडिलेड में चार गेंदबाजों के साथ खेलने का फैसला किया है. जिनमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शम्मी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर आर अश्विन शामिल हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो मार्कस हैरिस डेब्यू ओपनिंग करेंगे और टीम में उप कप्तान मिशेल मार्श की जगह पीटर हैंडस्कोम्ब को जगह दी गई है.

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम-
एरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, पीटर हैंडस्कोम्ब, टिम पेन(कप्तान,  विकेट कीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.

भारतीय टीम-
केएल राहुल, एम विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), अजिंक्य रहाणे(उप कप्तान), रोहित शर्मा/हनुमा विहारी, ऋृषभ पंत(विकेट कीपर), आर अश्विन, मोहम्मद शम्मी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.

एडिलेड में पहला मैच दिन में खेला जाएगा. जानकारों का कहना है कि अच्छी धूप निकल सकती है और मौसम गर्म रह सकता है, जिसका फायदा ऑफ स्पिन गेंदबाजों को मिल सकता है.


खेल-कूद