एडिलेड वनडे: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया


Australia sets 299 target

 

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हरा दिया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाए. वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने पुराने रंग में नजर आए और 55 रन की मैच जिताऊ पारी खेली.

भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने अंतिम समय में कुछ शानदार हाथ दिखाए जब भारत को तेज रनों की दरकार थी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 298 रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉन मार्श ने 131 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाजों ने उनके इर्द-गिर्द अच्छी साझेदारियां कीं.

मार्श के अलावा मैक्सवेल ने भी अंतिम ओवरों में रन गति को बढ़ाते हुए महज 37 गेंदों पर 48 रन बनाए. हालांकि ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी.

ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एरोन फिंच का विकेट 20 रन के स्कोर पर खो दिया था. उन्होंने सिर्फ 6 रन बनाए. उसके बाद एलेक्स कैरी भी 18 रन बनाकर आउट हो गए.

भारत की ओर से इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने किफायती और असरदार गेंदबाजी की. उन्होंने अपने 10 ओवरों में 45 रन देकर 4 आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पैवलियन पहुंचाया. वहीं, मुहम्मद शमी ने भी 58 रन देकर 3 आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आउट किया.

कुलदीप यादव और अपना पहला मैच खेल रहे मुहम्मद सिराज इस मैच में काफी महंगे साबित हुए. सिराज ने अपने 10 ओवरों में 76 बन दिए जबकि कुलदीप यादव ने 66 रन दिए. दोनों को ही कोई विकेट नहीं मिला.


खेल-कूद