मेलबर्न टेस्ट: जीत से दो विकेट दूर भारतीय टीम


Melbourne Test: India sets 399 target for Austrelia

 

मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए. फिलहाल ऑस्ट्रेलिया भारत से 140 रन पीछे है और उसके पास केवल दो विकेट बचे हैं. कल आस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 151 रन पर ऑल-आउट हो गया था. लेकिन भारतीय टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को फॉलोआन न देकर फिर बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया था.

आज लंच के बाद मोहम्मद शमी ने उस्मान ख्वाजा (33) को एलबीडब्ल्यू कर विकेट लिया. इसके बाद जडेजा ने शॉन मार्श (44) और मिशेल मॉर्श (10) के रूप में भारत के लिए दो जरूरी विकेट लिए. टी ब्रेक के बाद ईशांत शर्मा ने ट्रेविस हेड (34) का विकेट लेकर भारत की मुश्किलें कुछ और कम कीं. हेड के रूप में ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरने के बाद खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया अपने आठ विकेट खो चुका था.

इससे पहले भारत ने आज अपनी दूसरी पारी 106 रन पर घोषित कर दी. इस तरह पहली पारी के 292 रन और दूसरी पारी के 106 रन को मिलाकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 398 रन की बढ़त ले ली. भारत की पहली पारी में चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था.


खेल-कूद