भारत ने टी-20 में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराया


Rohit half century helped India beat the West Indies, win the series

  Twitter

नए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के तीन विकेट की मदद से भारत ने पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 95 रन पर रोककर चार विकेट से जीत दर्ज की. लेकिन आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए आधे से ज्यादा विकेट गंवाने से एक बार फिर बल्लेबाजी की कलई खुल गई.

पहले गेंदबाजी चुनने वाली भारतीय टीम के सभी छह गेंदबाजों ने कम से कम एक एक विकेट लिया. सैनी ने अपने पहले ही मैच में 17 रन देकर तीन विकेट चटकाए.  वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का प्रदर्शन निहायत ही गैर जिम्मेदाराना रहा.

विश्व कप में मध्यक्रम की विफलता झेलने वाले भारत ने आसान सा लक्ष्य हासिल करने की राह में छह विकेट गंवा दिए.

रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 24 रन बनाए जबकि फिट होकर टीम में लौटे शिखर धवन एक ही रन बना सके. कप्तान विराट कोहली और मनीष पांडे दोनों ने 19 – 19 रन का योगदान दिया. वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत खाता ही नहीं खोल सके.

रविंद्र जडेजा (नाबाद 10) ने वाशिंगटन सुंदर (नाबाद आठ) के साथ टीम को जीत तक पहुंचाया .

वेस्टइंडीज टीम के लिए शेल्डन कोटरेल, कीमो पाल और सुनील नारायण ने दो दो विकेट लिए.

इससे पहले वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी 34 रन की साझेदारी कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट (नौ) और कीरोन पोलार्ड (49) के बीच हुई. निकोलस पूरन (20) दोहरे अंक तक पहुंचने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे बल्लेबाज रहे.

भारत के लिए गेंदबाजी का आगाज आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने किया और दूसरी ही गेंद पर जॉन कैंपबेल ने कृणाल पंड्या को आउट किया.

सलामी बल्लेबाज एविन लुईस दूसरे ओवर में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का शिकार हुए. भुवनेश्वर ने 19 रन देकर दो विकेट चटकाए. दोनों सलामी बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके और वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर आठ रन हो गया.

सैनी ने पांचवें ओवर में दो गेंद के भीतर दो विकेट लिए. पूरन बड़ा शाट लेने के प्रयास में विकेटकीपर ऋषभ पंत को आसान कैच दे बैठे. शिमरोन हेटमायेर (0) के रूप में सैनी ने दूसरा विकेट लिया .

रोवमैन पावेल (चार) को अगले ओवर में खलील अहमद ने पवेलियन भेजा. पावरप्ले के आखिर में वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 33 रन था.

पोलार्ड और ब्रेथवेट ने मिलकर 34 रन जोड़े. ब्रेथवेट 15वें और सुनील नारायण 16वें ओवर में आउट हो गए.


खेल-कूद