वेस्ट इंडीज को हरा भारत ने दर्ज की विदेश में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत


India beat West Indies to register biggest win in terms of runs abroad

  Twitter

एंटीगुआ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने वेस्ट इंडीज को 318 रनों से हरा दिया है. रनों के अंतर के मामले में विदेशी धरती पर भारत की अभी तक की सबसे बड़ी जीत है.

इससे पहले उसने 2017 में श्रीलंका को 304 रनों से हराया था. इसके साथ ही भारत ने टेस्ट चैम्पियनशिप में अपनी शुरुआत जीत के साथ की है.

दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे के शतक के बाद जसप्रीत बुमराह की स्विंग गेंदबाजी ने भारत की बदौलत बड़ी जीत दिलाई. इसके अलावा भारत की जीत के हीरो इशांत शर्मा भी रहे जिन्होंने मैच में कुल आठ विकेट लिए.

जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने 7 रन देकर 5 विकेट लिए, यह यह उनके करियर की चौथी 5 विकेट हॉल है.

वेस्ट इंडीज के सामने भारत ने पहली पारी में 419 रन का लक्ष्य रखा था. वेस्ट इंडीज की टीम ने अपने नौ विकेट केवल 50 रन पर ही खो दिए थे. कीमर रोच और मैगुअल कमिंस ने टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. रोच आउट होने वाले आखरी बल्लेबाज बने उन्हें इशांत शर्मा ने आउट किया.

भारतीय टीम ने पहली पारी में  297 रन बनाए थे. वेस्टइंडीज 222 रन पर ऑलआउट हो गई थी. जिससे पहल पारी के आधार पर भारत को विंडीज टीम पर 75 रन की बढ़त मिल गई थी. दूसरी पारी में भारत ने 7 विकेट खोकर 343 रन बनाए और विंडीज को 419 रन का लक्ष्य दिया. रहाणे ने इस पारी में पहले कोहली और फिर हनुमा विहारी के साथ शतकीय साझेदारियां कीं.रहाणे ने मैच में 10वां शतक लगाया.  उन्हेें मैन ऑफ द मैच चुना गया.  विहारी ने 93 रन और कोहली ने 51 रन बनाए.

विराट कोहली ने विदेशी धरती पर 12वीं टेस्ट जीत हासिल की. उन्होंने विदेशी जमीन पर सौरव गांगुली के सबसे सफल भारतीय कप्तान होने के रेकॉर्ड को तोड़ दिया है. गांगुली ने 28 टेस्ट मैचों में 11 जीत हासिल की थीं जबकि कोहली ने 26 में ही उन्हें पीछे छोड़ दिया.


खेल-कूद