हॉकी विश्वकप: कनाडा को 5-1 से हराकर भारत अंतिम आठ में


india beats canada by 5-1 in hockey world cup

 

हॉकी विश्वकप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. पूल सी के आज के दूसरे मैच में भारत ने कनाडा को 5-1 से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अंतिम आठ के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया.

पूरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. भारत की ओर से ललित उपाध्याय ने दो गोल किए. इसके लिए उन्हें मैन ‘ऑफ द मैच’ चुना गया.

आज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका और बेल्जियम के बीच खेला गया. जिसमें ओलंपिक रजत पदक विजेता बेल्जियम ने दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से शिकस्त दी.

इस जीत से बेल्जियम तीन मैचों में सात अंक से पूल सी में शीर्ष पर पहुंच गयी थी. जिससे उसके सुपर आठ में जाने की राहें खुल गई थीं, लेकिन भारत की जीत के साथ ही उसकी इस उम्मीद पर पानी फिर गया.

भारत की जीत के बाद यह साफ हो गया कि बेल्जियम पूल में दूसरे स्थान पर रहेगा और उसे क्वार्टरफाइनल में क्वालीफाई करने के क्रास ओवर मैच खेलने होंगे.

आज के मैचों के बाद अंक तालिका में भारत सात अंको के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका निचले स्थान पर काबिज है.


खेल-कूद